विदेश की खबरें | विकिलीक्स के जूलियन असांजे ब्रिटेन की अदालत में अपने प्रत्यर्पण के मामले में पेश हुए

कोरोना वायरस महामारी के चलते मामले की सुनवाई में देरी हुई।

असांजे ब्रिटेन की एक जेल में लगभग डेढ़ साल से बंद हैं।

यह भी पढ़े | Ujji Krishnan Committed Suicide in Oman: ओमान के मस्कट में 50 वर्षीय प्रवासी भारतीय कलाकार उज्जी कृष्णन ने की खुदकुशी.

असांजे ने ओल्ड बेली की आपराधिक अदालत के समक्ष औपचारिक रूप से अमेरिका की उस मांग का विरोध किया, जिसमें उन्हें जासूसी के आरोप में मुकदमे का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित किए जाने का आवेदन किया गया है।

इस बीच, फैशन डिजाइनर विवियन वेस्टवुड और असांजे की साथी स्टेला मोरिस सहित कई दर्जन समर्थक अदालत के बाहर एकत्र हुए और अभियोजन पक्ष को प्रेस की स्वतंत्रता के लिए खतरा बताते हुए नारेबाजी की और ढोल बजाए।

यह भी पढ़े | Earthquake Hits Indonesia and Japan: इंडोनेशिया में 6.7 तीव्रता और जापान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं.

वेस्टवुड ने कहा, ''जूलियन असांजे ने पूरी दुनिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ लौ जलाई है।''

वहीं, अमेरिकी अभियोजकों ने 49 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई असांजे को एक दशक पहले विकीलीक्स द्वारा खुफिया अमेरिकी सैन्य दस्तावेजों के प्रकाशन को लेकर जासूसी और कंप्यूटर दुरुपयोग के 18 मामलों का आरोपी ठहराया है।

इन अरोपों के तहत अधिकतम 175 वर्ष की जेल हो सकती है।

अमेरिकी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि असांजे ने अमेरिकी सेना की विश्लेषक चेल्सी मैनिंग के साथ मिलकर पेंटागन के कंप्यूटर में सेंधमारी की और इराक तथा अफगानिस्तान में हुए युद्धों से संबंधित हजारों गुप्त राजनयिक केबलों और सैन्य फाइलों को सार्वजनिक किया।

उधर, असांजे के वकीलों ने कहा कि यह सत्ता से प्रेरित राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग है जोकि प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने का कृत्य है और ऐसा करना दुनिया भर के पत्रकारों को जोखिम में डाल देगा।

उन्होंने दलील दी कि लीक हुए दस्तावेजों ने अमेरिकी सेना के गलत कार्यों को ही उजागर किया।

अंसाजे की वकील जेनिफर रॉबिंसन ने अदालत के समक्ष कहा, ''कंपनियों, सरकारों और युद्ध अपराधों से संबंधित गैर कानूनी गतिविधियों का खुलासा करने वाले ऐसे पत्रकारों और व्हिसल ब्लोअर को अभियोजन से सरंक्षण दिया जाना चाहिए, जिस तरह के प्रकाशन को लेकर असांजे पर आरोप लगाए गए हैं।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)