जरुरी जानकारी | जोशी ने कहा, उत्पादन बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास, परिवहन पर ध्यान दे कोल इंडिया

नयी दिल्ली, 18 अगस्त कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कोयला उत्पादन बढ़ाने के प्रयास के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) और उसकी इकाई से बुनियादी ढांचे के विकास, परिवहन और नई प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

सरकार विभिन्न क्षेत्रों में शुष्क-ईंधन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए घरेलू कोयला उत्पादन में तेजी लाने का प्रयास कर रही है।

जोशी ने बृहस्पतिवार को यहां 2021-22 के लिए ‘कोयला मंत्री’ पुरस्कार प्रदान करने के लिए एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोयला क्षेत्र ने राष्ट्र को ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कोल इंडिया लिमिटेड का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान है।

कोल इंडिया लिमिटेड की झारखंड स्थित अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) को समारोह में सुरक्षा और टिकाऊ श्रेणी का पुरस्कार मिला।

जोशी ने कोयला सचिव अनिल कुमार जैन, सीआईएल के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल और अन्य की उपस्थिति में सीसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद को ट्रॉफी प्रदान की।

वर्ष 2021-22 में सीसीएल ने अबतक का सबसे अधिक उत्पादन और आपूर्ति - क्रमश: 6.88 करोड़ टन और 7.18 करोड़ टन दर्ज किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)