दुमका (झारखंड), 10 मई : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड में झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर ‘‘गले तक भ्रष्टाचार में डूबे’’ होने और लोगों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ इस गठबंधन को लोगों पर अत्याचार करने के लिए दंडित किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को एक समृद्ध देश बनाने के लिए अथक प्रयास किया है और ‘‘25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर करिश्माई काम किया है’’, जबकि ‘‘जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों ने गरीबी कम करने के खोखले वादे किए थे.’’
सिंह ने झारखंड के दुमका में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘झामुमो के नेतृत्व वाला भ्रष्ट गठबंधन निर्दोष लोगों का खून चूस रहा है. वह उनके साथ विश्वासघात कर रहा है. भाजपा ‘इंसाफ और इंसानियत’ की राजनीति में विश्वास करती है. जनता पर अत्याचार के लिए झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को सजा मिलेगी.’’ सिंह ने कहा, ‘‘केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले शासन के दौरान भारत आर्थिक समृद्धि में वैश्विक स्तर पर 11वें स्थान पर रहा जबकि भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के नेतृत्व वाले शासन में देश पांचवें स्थान पर पहुंच गया.’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आगामी समय में अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरा सबसे समृद्ध देश होगा.’’ सिंह ने लोगों से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन के पक्ष में वोट करने का आग्रह करते हुए कहा कि किसी को भी लोगों से आरक्षण छीनने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Bail: केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली 1 जून तक अंतरिम जमानत
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘‘झारखंड के सम्मान को दांव पर लगा दिया है.’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा के चुनाव चिह्न ‘कमल’ को वोट देकर इसका ‘‘बदला लें.’’ रक्षा मंत्री ने अपने भाषण के दौरान दुमका से उम्मीदवार सीता सोरेन की जगह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का गलती से नाम ले लिया. हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन जामा से झामुमो की विधायक थीं. वह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गईं और झामुमो उम्मीदवार नलिन सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. इस मौके पर मौजूदा सांसद सुनील सोरेन भी उपस्थित थे.