Jammu & Kashmir: श्रीनगर में पुलिस निरीक्षक की हत्या के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनगर के नौगाम इलाके में एक पुलिस निरीक्षक की हत्या में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
श्रीनगर, एक अक्टूबर: श्रीनगर के नौगाम इलाके में एक पुलिस निरीक्षक की हत्या में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस साल 22 जून को शहर के बाहरी इलाके नौगाम में मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे निरीक्षक परवेज अहमद की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अब तक एक आतंकी ढेर.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''श्रीनगर में पुलिस ने निरीक्षक परवेज अहमद की हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मंगनवागी निवासी मुहीब बशीर डार के रूप में हुई है.''
उन्होंने कहा कि डार आतंकवाद से जुड़ी कई अन्य घटनाओं में भी शामिल रहा है. इस बीच, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में लश्कर-ए-तैयबा संगठन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया.
प्रवक्ता ने कहा, ''आतंकवादियों की आवाजाही और सुरक्षा बलों पर हमला करने की उनकी योजना के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद मुझमर्ग जंक्शन पर एक संयुक्त चौकी स्थापित की गई थी.''
उन्होंने कहा कि एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसने तलाशी दल को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया.
प्रवक्ता ने कहा, ''उसकी पहचान कामरान बशीर हाजम के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर का एक सक्रिय आतंकवादी है.'' उन्होंने बताया कि उसके पास से एक हथगोला और 7.62 एमएम कैलिबर की 29 गोलियां बरामद की गई हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)