देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव: पांच पूर्व मंत्रियों ने जीत दर्ज की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 23 दिसम्बर जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव में मैदान में उतरे पूर्व सात मंत्रियों में से पांच ने जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री तेज मोहिउद्दीन ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी तहसील के परन पिलन निर्वाचन क्षेत्र में 1596 मतों से जीत दर्ज की है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अब्दुल गनी ने रियासी जिले की माहोर सीट पर 351 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

नेकां के ही वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जगजीवन लाल ने रियासी सीट पर भाजपा उम्मीदवार चमन लाल को 237 मतों से मात दी।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार पूर्व कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ गुर्जर नेता एजाज अहमद खान जो जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी में शामिल हो चुके हैं, उन्होंने रियासी जिले के थूरू से 1578 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

पहाड़ी नेता एवं कांग्रेस के पूर्व मंत्री शबीर अहमद खान ने राजौरी जिले की मंजाकोटे सीट पर 3394 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उमर अब्दुल्ला नीत नेकां-कांग्रेस सरकार में खान मंत्री थे।

भाजपा के पूर्व मंत्री शाम लाल चौधरी को जम्मू और शक्ति राज परिहार को डोडा जिले में हार का सामना करना पड़ा।

आयोग के अधिकारियों के अनुसार चौधरी केवल 11 मतों के अंतर से हार गए, जो कि डीडीसी चुनाव में जीत या हार का अभी तक का सबसे ‘‘छोटा’’ अंतर है।

अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों के गुपकर गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा ने 74 सीटे अपने नाम की है।

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों और जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों की एक-एक सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)