नयी दिल्ली, 29 जनवरी रिलायंस जियो ने नवंबर, 2023 में 34.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़कर दूरसंचार बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। जियो ने अक्टूबर की तुलना में नवंबर में अधिक नए ग्राहक जोड़े हैं।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में जियो की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल के लगभग 17.5 लाख नए ग्राहक जोड़े।
ट्राई के मासिक आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया (वीआई) के मोबाइल ग्राहकों की संख्या नवंबर में 10.7 लाख घटकर 22.44 करोड़ रह गई।
रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या नवंबर में 34.47 लाख बढ़कर 45.58 करोड़ हो गई।
अक्टूबर, 2023 में जियो ने 31.6 लाख नए ग्राहक जोड़े थे।
भारती एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या नवंबर में 17.47 लाख बढ़ गई। इस तरह उसके वायरलेस कनेक्शनों की संख्या 37.98 करोड़ रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)