Jind: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिल्लाखेड़ी गांव के एक व्यक्ति द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

जींद(हरियाणा), 4 दिसंबर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिल्लाखेड़ी गांव के एक व्यक्ति द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सिल्लाखेड़ी निवासी सुरेश (50) के रूप में हुई और उसका शव पेड़ से लटका मिला था. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर सदर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

पुलिस ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश (50) सफीदों मंडी में एक बुजुर्ग की देखभाल करता था और वह कभी-कभी ही अपने घर पर जाया करता था. पुलिस ने बताया कि सुरेश बुधवार शाम को सफीदों से अपने घर के लिए निकला, लेकिन देर रात तक जब नहीं पहुंचा तो परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की गई. उसका फोन भी बंद आ रहा था.

पुलिस के मुताबिक सुबह सात बजे सुरेश के चचेरे भाई ने खेत में पेड़ से लटका शव देखा और नजदीक जाने पर सुरेश के तौर पर उसकी पहचान की. सदर थाना के उप निरीक्षक दीपक कुमार के मुताबिक परिजनों के ब्यान के आधार पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\