देश की खबरें | टीकरी सीमा पार जींद के किसान का दिल का दौरा पड़ने से मौत

जींद, नौ मार्च केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ टीकरी सीमा पर आंदोलन कर रहे जींद के एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को मौत हो गयी । एक किसान नेता ने इसकी जानकारी दी ।

किसान नेता मास्टर बलबीर सिंह ने बताया कि मरने वाले किसान किसान की पहचान राधा (54) के रूप में की गयी है। राधा जींद जिले के ढिंढोली गांव का रहने वाला था और शुक्रवार को वह किसान आंदोलन में हिस्सा लेने टीकरी गया था ।

मास्टर बलबीर सिंह ने बताया कि मृतक किसान के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान कराने के लिये नरवाना के एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है।

उन्होंने बताया कि राधा के परिवार के में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी है।

इधर खटकड़ टोल पर पिछले 74 दिनों से जारी धरने को संबोधित करते हुये किसान अनूप करसिंधु ने कहा कि किसान आंदोलन जन अब आंदोलन बन चुका है, क्योंकि आंदोलन को बांटने की सरकार की कोशिश सफल नहीं हुयी ।

उन्होंने कहा कि सरकार अगर किसानों हितैषी है तो तुरंत प्रभाव से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)