गोड्डा (झारखंड), 16 नवंबर झारखंड के गोड्डा जिले के दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पथराव में एक उपनिरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर थाना क्षेत्र के पथरा चौक पर बुधवार रात को मूर्ति विसर्जन के दौरान यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि एक ही समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो समूहों ने एक-दूसरे पर ईंटें फेंकीं । उन्होंने बताया कि पुलिस के एक दल ने मौके पर पहुंचने के बाद हालात पर काबू पाया ।
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक नत्थू सिंह मीणा ने बताया कि दोनों समूहों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने के साथ-साथ पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया।
उन्होंने बताया कि शहर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को मामूली चोटें आईं हैं जबकि उपनिरीक्षक उमेश मोदी के सिर में चोट आई है।
अधिकारी ने बताया कि उपनिरीक्षक का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
मीणा ने बताया कि भूमि के एक टुकड़े को लेकर दो गांवों के निवासियों के बीच विवाद के मद्देनजर यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर खोज अभियान शुरू किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)