7th Pay Commission DA Hike: झारखंड सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया
झारखंड सरकार ने मंगलवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की। हाल में केंद्र सरकार के अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने के बाद राज्य ने यह कदम उठाया है।
7th Pay Commission DA Hike: झारखंड सरकार ने मंगलवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की. हाल में केंद्र सरकार के अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने के बाद राज्य ने यह कदम उठाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया. यह एक जुलाई से लागू होगा. यह भी पढ़े: 7th Pay Commission: इन पेंशनभोगियों को मिलेगा डीए बढ़ोतरी का फायदा, मोदी सरकार ने जारी किया आदेश- देखें पूरी लिस्ट
केंद्र ने 14 जुलाई को डेढ़ साल के अंतराल के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने की घोषणा की थी.
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को फैसले की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एक जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ते की दरों को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की स्वीकृति दी गई है.
अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिये एक जुलाई 2021 से महंगाई राहत की दरों में वृद्धि करने की भी सहमति दी गई है.