Jharkhand: देवघर में नाबालिग से पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
झारखंड के देवघर जिले में पांच लोगों द्वारा नाबालिग लड़की के साथ उसकी मां के सामने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
देवघर (झारखंड), 11 अक्टूबर : झारखंड के देवघर जिले में पांच लोगों द्वारा नाबालिग लड़की के साथ उसकी मां के सामने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच के लिए देवघर जिला पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है.
उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी राउत ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि लड़की और उसकी मां मूल रूप से दुमका जिले की हैं और रविवार को देवघर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी मधुपुर इलाके में उन पर हमला किया गया. उन्होंने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया. प्राथमिकी के मुताबिक दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पांच लोग आए और उन्हें घेर लिया और बाद में बेटी को जबरन दूसरी ओर ले जाने की कोशिश करने लगे. यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Last Rites: मुलायम सिंह यादव का सैफई में आज होगा अंतिम संस्कार, कई बड़े नेता होंगे शामिल
शिकायत के मुताबिक मां ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसपर आरोपियों ने उसकी पिटाई की और उसी के सामने बेटी के साथ दुष्कर्म किया. देवघर के पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि लड़की का चिकित्सा परीक्षण कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और फरार बाकी तीन आोपियों की तलाश की जा रही है.