Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 'अबुआ आवास' के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया
Champai Soren (Photo Credits ANI)

रांची, 12 जून : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को 'अबुआ आवास' योजना के पहले चरण में दो लाख मकानों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत लाभ से वंचित लोगों को घर मुहैया कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी.

मुख्यमंत्री ने इसकी प्रगति की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों से कहा, "पहले चरण के तहत दो लाख घरों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाएं...इस योजना में अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू ने लाल किला हमला मामले में दोषी पाक आतंकवादी की दया याचिका खारिज की

उन्होंने कहा कि घरों के लिए पहली किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लाभार्थी गरीब हैं.

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बनाए रखने के अलावा रेत जैसी निर्माण सामग्री न्यूनतम संभव दरों पर उपलब्ध कराई जाए.मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के बाद से विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.