Jharkhand: भाजपा ने चुनाव नतीजों पर मनाया जश्न, छत्तीसगढ़ के नतीजों को राज्य में दोहराने का किया दावा
झारखंड में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली शानदार जीत का जश्न मनाया.
रांची, 3 दिसंबर: झारखंड में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली शानदार जीत का जश्न मनाया. राजस्थान और मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में पार्टी को बढ़त मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता रांची में पार्टी के राज्य मुख्यालय में इकट्ठा होने लगे और जब दोपहर में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ इन दोनों राज्यों में भी जीत निश्चित हो गई, तो जश्न का दौर शुरू हो गया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर, ढोल की थाप पर नृत्य कर और पटाखों के साथ जश्न मनाया. राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा, ‘‘लोग कांग्रेस का इतिहास जानते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया है.’’ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार घोटालों में संलिप्त थी. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लोग सब कुछ देख रहे थे. छत्तीसगढ़ में हुए घोटालों का सीधा संबंध झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से है. समय आने पर ऐसा ही परिणाम झारखंड में भी आएगा. जनता हेमंत सोरेन सरकार को बदल देगी और सभी भ्रष्टाचारी जेल जायेंगे.’’
झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने गिरिडीह में संवाददाताओं से कहा कि ‘मोदी मैजिक’ ने पार्टी को तीन राज्यों में जीत हासिल करने में मदद की. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने तेलंगाना में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. नतीजे लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव पर असर डालेंगे.’’ वहीं,कांग्रेस ने कहा कि वह जनादेश का सम्मान करती है. राज्य सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)