देश की खबरें | झारखंड विधानसभा चुनाव: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मरांडी और झामुमो नेता बेबी देवी ने नामांकन किया

रांची, 28 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश की मंत्री तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता बेबी देवी एवं कई अन्य उम्मीदवारों ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किये।

मरांडी ने धनवार विधानसभा सीट से, जबकि देवी ने डुमरी विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया। धनवार और डुमरी उन 38 विधानसभा क्षेत्रों में से हैं, जहां 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा।

दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर को शुरू हुई और मंगलवार को समाप्त होगी।

मरांडी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के उम्मीदवार के रूप में भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह को 17,550 मतों के अंतर से हराकर धनवार सीट जीती थी लेकिन बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये।

देवी ने पिछले साल अप्रैल में अपने पति और झामुमो नेता जगरनाथ महतो के निधन के बाद उपचुनाव में डुमरी सीट जीती थी।

राज्य में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

गत 13 नवंबर को होने वाले 43 विधानसभा क्षेत्रों के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर को समाप्त हुई और इस दौरान 805 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए।

जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 32-32 उम्मीदवार हैं, जबकि सिमरिया और खूंटी में सबसे कम 11-11 उम्मीदवार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)