खेल की खबरें | जेहान दारूवाला स्प्रिंट रेस में चौथे स्थान पर

सिल्वरस्टोन, दो अगस्त भारत के जेहान दारूवाला रविवार को यहां स्प्रिंट रेस में चौथे स्थान पर रहे जो फिया (अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ) फार्मूला टू रेसिंग चैंपियनशिप में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

जेहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम तीन लैप में छह ड्राइवरों को पीछे छोड़ा।

यह भी पढ़े | स्टअर्ट ब्रॉड ने कहा- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हटाए जाने के बाद संन्यास लेने के बारे में सोच रहा था.

जेहान इससे पहले अपनी कार से क्लच को लेकर जूझ रहे थे और शनिवार को हुई रेस में सातवें स्थान से शुरुआत करने के बावजूद 12वां स्थान ही हासिल कर पाए।

भारतीय ड्राइवर ने अंतिम दौर में फीचर रेस के विजेता निकिता मेजपिन को पछाड़कर आठ अंक हासिल किए। चैंपियनशिप के चार दौर के बाद अब जेहान के 18 अंक हो गए हैं।

यह भी पढ़े | दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित.

जेहान ने कहा, ‘‘अंतिम दो लैप बेहद रोमांचक थे। टायर की रणनीति को लेकर टीम ने शानदार काम किया। अंतिम कुछ लैप में 12वें से चौथे स्थान पर आना शानदार था। अगले हफ्ते यहां दोबारा रेस करने को लेकर उत्सुक हूं।’’

कार्लिन टीम के जेहान के साथी युकी सुनोडो रेस पूरी नहीं कर पाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)