दिल्ली: पीएम मोदी और उनकी सरकार के सिखों से खास रिश्ते पर आधारिक पुस्तक का विमोचन

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को ‘प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के सिखों से खास रिश्ते’ शीर्षक से एक पुस्तिका का विमोचन किया।

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Ministers Prakash Javadekar)  केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri)  ने सोमवार को ‘प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के सिखों से खास रिश्ते’ शीर्षक से एक पुस्तिका का विमोचन किया. इस पुस्तिका का विमोचन गुरु नानक जयंती के मौके पर किया गया। इसे हिंदी, अंग्रेजी और गुरुमुखी में जारी किया गया. सिख समुदाय के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना करते हुए पुरी ने कहा कि ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव की शिक्षाओं पर एक पीठ (चेयर) स्थापित करने के बारे में फैसला लिया गया है और कनाडा में भी इसे स्थापित करने के संबंध में वार्ता चल रही है.

इस मौके पर पुरी ने पुस्तिका लाने के लिए सूचना एवं प्रसारण को धन्यवाद दिया.इस पुस्तिका में उल्लेख किया गया है कि कैसे केन्द्र सरकार ने पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक से श्री करतारपुर साहिब गलियारे के विकास पर काम किया और इसके लिए 120 करोड़ रुपये आवंटित किए. यह भी पढ़े | Dev Deepawali 2020: वाराणसी के गंगा घाट पर पीएम मोदी के दीया जलाते ही जगमगाने लगी काशी.

इसमें कहा गया है कि यह गलियारा तीर्थयात्रियों को पूरे साल पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की यात्रा के लिए मदद करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\