विदेश की खबरें | देश भर में कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू आपातकाल खत्म करेगा जापान

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने मंगलवार को कहा कि आपातकाल गुरुवार को समाप्त हो जाएगा और वायरस प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम किया जाएगा "ताकि वायरस की उपस्थिति के बावजूद दैनिक जीवन फिर से शुरू हो सके।"

उन्होंने कहा कि सरकार अधिक अस्थायी कोविड--19 उपचार केंद्र बनाएगी और भविष्य में किसी भी प्रसार से निपटने की तैयारी के लिए टीकाकरण जारी रखेगी।

सुगा ने कहा कि सरकार के अधिकारी वैक्सीन पासपोर्ट और वायरस परीक्षण जैसी अन्य योजनाएं भी शुरू कर रहे हैं।

इस रियायत के बाद, जापान छह महीनों से ज्यादा वक्त में पहली बार आपातकाल की जरूरतों से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।

अप्रैल से प्रभावी, जापान में आपातकाल की मौजूदा स्थिति को बार-बार बढ़ाया गया और विस्तारित किया गया। उपायों को लेकर सार्वजनिक हताशा एवं निराशा के बावजूद, जापान ने कोविड-19 से लगभग 16.9 लाख मामले और 17,500 मौतें दर्ज करते हुए और अधिक प्रतिबंधात्मक लॉकडाउन से बचने में कामयाबी हासिल की है।

आपातकाल में मुख्य रूप से रेस्तरां और बार के लिए अपने घंटे कम करने और शराब नहीं परोसने के अनुरोध शामिल थे। तोक्यो, ओसाका, ह्योगो और क्योटो के गवर्नरों ने कहा है कि वे वायरस की स्थिति की बारीकी से निगरानी करते हुए उन अनुरोधों पर विचार करने की योजना बना रहे हैं।

संक्रमण की एक और लहर को रोकने की आवश्यकता को संतुलित करते हुए जापान सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों का विस्तार करने के लिए उत्सुक है। सरकार पर अगले दो महीने में संसदीय चुनावों से पहले एक प्रभावी वायरस रणनीति बनाए रखने का दबाव है। सत्तारूढ़ पार्टी इस हफ्ते के अंत में सुगा के स्थान पर किसी और का चयन कर सकती है।

अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में जिन भोजनालयों और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को जल्दी बंद करने का अनुरोध किया गया है उन्हें धीरे-धीरे सामान्य घंटों के अनुरूप काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए जब तक अधिकारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को सुदृढ़ कर रहे हैं।

सरकार के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार ने संवाददाताओं से कहा, “आपातकाल हटाने का मतलब यह नहीं है कि हम 100 प्रतिशत सुरक्षित हैं।”

उन्होंने प्रसार बढ़ने की किसी भी आशंका के मद्देनजर तुरंत नियंत्रण कड़े करने की अधिकारियों से अपील की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)