देश की खबरें | जन सुराज बिहार विधानसभा की सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ेगी : प्रशांत किशोर

पूर्णिया(बिहार), 12 सितंबर राजनीतिक रणनीतिकार की भूमिका से स्वयं राजनेता की भूमिका में आए प्रशांत किशोर ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘जन सुराज’ एक महीने से भी कम समय में राजनीतिक पार्टी बनने जा रही है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

पूर्णिया जिले में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा कि राज्य में कम से कम एक करोड़ लोगों के सक्रिय समर्थन से पार्टी का गठन दो अक्टूबर को किया जाएगा और इसे किसी से गठबंधन करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट कर दूं कि जन सुराज सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ेगी, इससे एक भी कम नहीं।’’

इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपीएसी) के संस्थापक किशोर पूर्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल जैसे विभिन्न नेताओं के चुनाव अभियानों को संभाल चुके हैं। उन्होंने बिहार में शराबबंदी कानून के बारे में कहा कि पार्टी की सरकार बनने के एक घंटे के भीतर प्रदेश से शराब पर लगी रोक हटा दी जाएगी।

बिहार में शराबबंदी कानून के आलोचक रहे आईपीएसी संस्थापक ने आरोप लगाया कि यह नीतीश कुमार की ओर से दिखावा के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कानूर ने शराब की अवैध ‘होम डिलीवरी’ के लिए रास्ता साफ किया। इस कानून के जरिए राज्य को आबकारी शुल्क के माध्यम से अर्जित होने वाले 20,000 करोड़ रुपये से वंचित किया जा रहा है। इसकी आड़ में नेता और नौकरशाह अपनी हिस्सेदारी पा रहे हैं।

किशोर ने कहा कि वह ‘‘योग्यता की राजनीति’’ में विश्वास रखते हैं और अन्य दलों के उलट शराबबंदी के खिलाफ बोलने से नहीं कतराएंगे। उन्होंने कहा कि अन्य दलों को शराबबंदी का विरोध करने पर महिला मतदाताओं के मत खोने का डर है।

किशोर ने कहा कि बिहार की दुर्दशा के लिए वह नीतीश कुमार और उनके पूर्ववर्ती लालू प्रसाद को मुख्य रूप से जिम्मेदार मानते हैं, हालांकि कांग्रेस और भाजपा भी इसमें दोषी हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस ने लालू प्रसाद के गलत कार्यो के प्रति आंखें मूंद लीं क्योंकि उनकी राजद पिछली संप्रग सरकार की अहम सहयोगी थी। इससे उन्हें सत्ता में बने रहने में मदद मिली, हालांकि राजद के पास कभी भी विधानसभा में बहुमत नहीं था।’’

किशोर ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार के साथ भी यही स्थिति है, जिनकी पार्टी जदयू ने कभी भी स्पष्ट जनादेश नहीं पाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाने के लिए अन्य दलों को विभाजित करने में लगी रही जबकि बिहार में नीतीश कुमार की पिछलग्गु बनी हुई है।’’

आरक्षण के मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान की भाजपा ने आलोचना की है। राहुल के बयान के बारे में पूछे जाने पर किशोर ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि क्या कांग्रेस नेता को इस बात का ध्यान रहता है कि वह क्या कह रहे हैं। जो खबरों में बातें आयी हैं अगर वह सही है, तो ऐसा लगता है कि वह अपनी बात से पीछे हट रहे हैं। हाल के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जो रुख अपनाया था, उसमें उन्होंने जाति जनगणना की मांग को जोर-शोर से उठाया था।’’’

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)