देश की खबरें | जम्मू: उपराज्यपाल को अधिक अधिकार दिए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

जम्मू, 20 जुलाई जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले उपराज्यपाल को अधिक अधिकार दिए जाने के फैसले को लेकर शनिवार को जम्मू में युवा कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के प्रदेश युवा प्रभारी मान सिंह राठौर के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ नारे लगाते हुए शहर के मध्य स्थित महाराजा हरि सिंह पार्क में एकत्र हुए और क्षेत्र में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों के विरोध में मार्च निकालने की कोशिश की।

हालांकि,पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बाद में उनमें से दर्जनों को हिरासत में ले लिया गया तथा पुलिस बस में ले जाया गया।

राठौर ने कहा, "हम यह विरोध प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए कर रहे हैं। आपने गृह मंत्रालय का आदेश देखा होगा, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने की उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा से पहले उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां दी गई हैं। वे जम्मू-कश्मीर को दिल्ली की तरह बनाना चाहते हैं, जहां मुख्यमंत्री के बजाय उपराज्यपाल सरकार चला रहा है।"

उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्रवाइयों से पता चलता है कि वह जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं करना चाहती।

उन्होंने कहा कि बढ़ती आतंकवादी घटनाओं को लेकर सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जो केंद्र शासित प्रदेश में सामान्य स्थिति होने के भाजपा के दावे का खंडन करता है।

कांग्रेस नेता ने कहा, "ये हमले इस सरकार की पूर्ण विफलता को दर्शाते हैं। सरकार को जम्मू एवं कश्मीर में लगातार हो रही मौतों के बारे में जवाब देना चाहिए।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)