देश की खबरें | भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

बनिहाल/जम्मू, 18 जून जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बारिश के कारण हुए ताजा भूस्खलन से शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। इस पर दोनों तरफ से यातायात बंद कर दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि लगातार बारिश के बावजूद जल्द से जल्द यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि रामबन जिले में पंथियाल के पास राजमार्ग के सामने एक पहाड़ी से पत्थर गिरने से कम से कम दो कारों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि दोनों वाहनों में सवार यात्री बाल-बाल बच गए।

अधिकारियों ने कहा कि बनिहाल के पास भूस्खलन के बाद पिछले दिन करीब 10 घंटे तक बंद रहे राजमार्ग को शुक्रवार रात एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया।

जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)