देश की खबरें | भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग प्रभावित, मलबा हटाने का काम जारी

बनिहाल/जम्मू, 15 जून जम्मू-कश्मीर के रामबन शहर के निकट भूस्खलन होने से बृहस्पतिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। यातायात विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन कैफेटेरिया मोड़ के पास 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर देर रात करीब एक बजे हुआ, जिससे कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र बारहमासी सड़क अवरुद्ध हो गई।

उन्होंने कहा कि एक निर्माणाधीन सुरंग का प्रवेश द्वार भी मलबे से बंद हो गया है। समस्याग्रस्त खंड के उपमार्ग के तौर पर इस सुरंग का निर्माण किया जा रहा है और अगले साल तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

भूस्खलन के बाद चार लेन के राजमार्ग परियोजना पर काम कर रही संबंधित एजेंसी ने तुरंत मशीनों और कर्मियों को मौके पर भेजा तथा सड़क से मलबा हटाने का काम किया।

अधिकारियों ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से रुक-रुक कर चट्टानों के गिरने से पूर्वाह्न 11 बजे तक वहां फंसे हुए वाहनों की यातायात बहाली में बाधा आई।

अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह जम्मू या श्रीनगर से वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई, फंसे हुए वाहनों को निकालने के बाद यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)