Jammu: पुलिस ने अदालत के आदेश पर 15 साल पुराने मामले में वांछित को पकड़ने के लिए की मुनादी

जम्मू पुलिस ने पुरानी पंरपरा का अनुपालन करते हुए 15 साल पुराने अपहरण के मामले वांछित भगोड़े उद्घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए अदालत के आदेश पर विभिन्न इलाकों में जाकर मुनादी कराई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जम्मू कश्मीर ( Photo Credits : PTI)

जम्मू, 9 फरवरी : जम्मू पुलिस ने पुरानी पंरपरा का अनुपालन करते हुए 15 साल पुराने अपहरण के मामले वांछित भगोड़े उद्घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए अदालत के आदेश पर विभिन्न इलाकों में जाकर मुनादी कराई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अदालत के निर्देश पर डोमाना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश शर्मा और अन्य अधिकारियों ने पुराने तरीके से आरोपी के खिलाफ आदेश की मुनादी लाल-दे-बाग और डोमाना इलाके में की.

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अदालत के आदेश की प्रति भी प्रमुख स्थानों पर चस्पां किया ताकि आरोपी और उसके कानून उत्तराधिकारियों को इसकी जानकारी मिले और वे यह नहीं कह सकें कि उन्हें अदालत के आदेश की जानकारी नहीं मिली. यह भी पढ़ें : बीएचयू के वैज्ञानिकों ने सुझाया कीमोथेरेपी से होने वाले दर्द को कम करने का तरीका

उन्होंने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-87 के तहत लाल-डे-बाग निवासी विशाल कुमार के खिलाफ वर्ष 2007 में दर्ज भारतीय दंड संहिता की धारा- 363 (अपहरण), धारा-448 (आपराधिक तरीके से घुसपैठ) और धारा-342 (गैर कानूनी तरीके से बंधक बनाना) के मामले में नोटिस जारी किया था.

Share Now

\