देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने का संकल्प जारी रहेगा : फारूक अब्दुल्ला
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 19 अक्टूबर धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा घंटो की गई पूछताछ के बाद नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने का उनका संकल्प जारी रहेगा।

करीब सात घंटे तक ईडी के कार्यालय में रहने के बाद 82 वर्षीय अब्दुल्ला ने मीडिया कर्मियों से कहा, ‘‘ एक बात याद रखिए, हमें लंबा सफर तय करना है। यह लंबी लड़ाई है।’’

यह भी पढ़े | दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार 21 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान का करेगी शुरुआत- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई जारी रहेगी चाहे फारूक अब्दुल्ला जिंदा रहे या उसकी मौत हो जाए...हमारे संकल्प में बदलाव नहीं आया है और हमारे संकल्प में तब भी बदलाव नहीं आएगा जब मुझे फांसी पर भी लटका दिया जाएगा।’’

पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले साल भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा हटाए गए संवैधानिक प्रावधान को बहाल करने की लड़ाई जम्मू-कश्मीर के लोगों की लड़ाई है।

यह भी पढ़े | Durga puja Pandal: कोलकाता HC ने दिए निर्देश, दुर्गा पूजा पंडालों में नहीं होगी आम पब्लिक की एंट्री.

उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल फारूक अब्दुल्ला या नेशनल कांफ्रेंस की अकेली लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई सभी लोगों की है।’’

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर की मुख्य धारा की पार्टियों द्वारा नवगठित गठबंधन ने अब्दुल्ला को ईडी द्वारा समन किए जाने को ‘ विरोधी रुख रखने पर परेशान करने वाला’ और केंद्र की ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ करार दिया।

अब्दुल्ला को ईडी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)द्वारा जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को दिए गए कोष के इस्तेमाल में कथित गड़बड़ी के सिलसिले में समन किया था।

पूछताछ के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह जारी रहने वाली प्रक्रिया है और ईडी ने पिछले साल पूछे सवालों के आगे कुछ और प्रश्न किए।

ईडी की पूछताछ के बाद खिन्न दिख रहे अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं चिंतित नहीं हूं। मैं चिंतित क्यों हूं? मुझे बस इस बात का खेद है कि मैं अपना मध्याह्न भोजन नहीं कर सका।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)