देश की खबरें | जम्मू कश्मीर पुलिस ने डार के हत्यारों को सजा दिलाने का संकल्प लिया: डीजीपी स्वैन

श्रीनगर, चार नवंबर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर. आर. स्वैन ने शनिवार को कहा कि बारामूला जिले में एक पुलिसकर्मी की लक्षित हत्या की जांच में पुलिस को सुराग मिले हैं और इसने हत्यारों एवं उनके समर्थकों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है।

पुलिस प्रमुख, उत्तरी कश्मीर जिले के वैलू क्रालपोरा में मारे गए हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार के आवास पर भी गए। इस दौरान उनके साथ कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार भी मौजूद रहे।

डार की 31 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने मृतक पुलिसकर्मी के आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने अपराधियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है।

पुलिस महानिदेशक स्वैन ने कहा, ''हमने अपने पुलिस परिवार के एक सदस्य को खोया है, जो एक अच्छा व्यक्ति, पिता, भाई और कश्मीर का निवासी था। एडीजीपी, पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी समेत सभी अधिकारियों ने संकल्प लिया है कि वे मामले की तह तक जाएंगे और हत्यारों एवं उनके समर्थकों का पता लगाकर सजा दिलाएंगे।''

उन्होंने कहा कि जांच जारी है, लेकिन अभी इससे जुड़ी जानकारी साझा नहीं की जा सकती है।

डीजीपी ने कहा, ‘‘हमें मामले से जुड़े सुराग मिले हैं और उस पर कार्रवाई जारी है। हमें पूरा विश्वास है कि हम उन्हें सजा जरूर दिलाएंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)