जम्मू, 11 जुलाई जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी जिले के कटरा शहर में स्थित लॉज एवं होटल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये जाने को लेकर पुलिस इनके मालिकों के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘रियासी जिले के जिलाधिकारी ने होटल एवं लॉज में सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया है और इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कटरा शहर में औचक निरीक्षण किया।’’
उन्होंने बताया कि कटरा में होटल एवं ‘लॉज’ का निरीक्षण करने के दौरान पाया गया कि पांच लॉज मालिकों ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश का अनुपालन नहीं किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में पांच प्राथिमिकी कटरा में दर्ज की गई।
रियासी के जिलाधिकारी ने सभी होटल, लॉज और दवा की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया है।
रियासी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने जिले के होटल, लॉज और दवा की दुकानों के मालिकों से प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने और समाज में आपराधिक तत्वों की निगरानी के लिए अपने-अपने परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY