देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर: राजौरी में शाह की जनसभा से पहले बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

राजौरी (जम्मू-कश्मीर), तीन अक्टूबर राजौरी में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा से पहले सुरक्षा के बहुस्तरीय इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने सोमवार को यहां कई स्थानों की घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त दलों ने चेचरा जंगल, सीरन और दस्सल जट्टान में घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के मद्देनज़र इलाके की गहन जांच की गई है।

उन्होंने कहा कि ‘कासो’ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है जो हाई प्रोफाइल दौरे से पहले सीमावर्ती जिले में चलाया जाता है।

अधिकारियों ने कहा कि जिले में पिछले कुछ दिनों में कई ‘कासो’ अभियान को अंजाम दिया गया है और क्षेत्र में बलों की गश्त लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री की रैली के आयोजन स्थल के आसपास इसी तरह का एक तलाशी अभियान चलाया गया।

शाह का मंगलवार को राजौरी जिले में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)