देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,617 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, नौ सितंबर जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 1,617 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,542 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घटें में 17 और लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 832 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।

यह भी पढ़े | Congress Leaders Arrested: लखनऊ में आज रात 9 बजे 9 मिनट के अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कई नेता गिरफ्तार.

उन्होंने बताया कि नये मामलों में 894 संक्रमित जम्मू क्षेत्र के हैं जबकि कश्मीर घाटी में 723 नये कोविड-19 मरीज सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे अधिक 583 नये कोविड-19 मरीज सामने आए हैं जबकि श्रीनगर में 260 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | PM Modi Spoke With Saudi King Salman Bin: प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी किंग सलमान बिन ने फोन पर की बात, कोरोना से उभरी चुनौतियों पर की गहन चर्चा.

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 12,839 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 33,871 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे में जिन 17 लोगों की मौत हुई है, उनमें 10 जम्मू क्षेत्र के थे जबकि सात कश्मीर घाटी के रहने वाले थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)