लखनऊ: देश में युवाओ के बीच बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आज रात 9 बजे 9 मिनट पर विपक्षी पार्टियों ने लोगों से अपने घर की लाइट बंद कर मोमबत्तियां और लालटेन जलाने के लिए अपील किया था. इस अपील के तहत कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेताओं ने आज रात के 9 बजे अपने घरों की लाईट को बंद करके सरकार के खिलाफ लखनऊ में विरोध जता रहे थे. जिनमें कई नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लखनऊ में गिरफ्तार नेताओं में मनीष चौधरी, ज्ञानेश शुक्ला, शाहनावज़ मंगल आज़मी, शिवम के नाम शामिल हैं. ये सभी लोग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में युवाओं रोजगार के लिए 9 बजे 9 मिनट अभियान के में शामिल होकर मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. यह भी पढ़े: योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश यादव ने खोला मोर्चा, अपील कर कहा- रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं
हम @IYC नेताओं मनीष चौधरी ज्ञानेश शुक्ला, शाहनावज़ मंगल आज़मी, शिवम को लखनऊ में गिरफ्तार किये जाने का पुरजोर विरोध करते हैं। बेरोजगार युवाओं के पक्ष में मोमबत्ती जलाकर #9बजे9मिनट के समर्थन में ये नेता प्रदर्शन करने वाले थे। ये तानाशाही नही चलेगी। सभी को रिहा किया जाए। #RozgarDo pic.twitter.com/8w7KaNrLMl
— Youth Congress (@IYC) September 9, 2020
कांग्रेस के साथ ही इस मुहीम में आरजेडी भी शामिल हुई. जिसमें तेजस्वी यादव, लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए.
Bihar: RJD leaders Tejashwi Yadav, Rabri Devi and Tej Pratap Yadav participated in a protest against the central government, over the issue of unemployment, by lighting lanterns for 9 minutes at 9 pm today in Patna. pic.twitter.com/WKLUwtmUcU
— ANI (@ANI) September 9, 2020
इस मुहीम को सफल बनाने के लिए खुद प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आपील किया था कि लोग आज रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की बत्तियों को बंद करके मोमबत्तियां और लालटेन जलाने जलाएं. वहीं विपक्षी पार्टियों में अखिलेश यादव ने लोगों ने आपले किया था कि लोग इस मुहीम में शामिल होकर युवाओं के साथ उनकी आवाज बुलंद करे. ताकि देश में बढती बेरोजारी पर लगाम लगाया जा सके.