Congress Leaders Arrested: लखनऊ में आज रात 9 बजे 9 मिनट के अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कई नेता गिरफ्तार
लखनऊ में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन (Photo Credits ANI)

लखनऊ: देश में युवाओ के बीच बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आज रात 9 बजे 9 मिनट पर विपक्षी पार्टियों ने लोगों से अपने घर की लाइट बंद कर मोमबत्तियां और लालटेन जलाने के लिए अपील किया था. इस अपील के तहत कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेताओं ने आज रात के 9 बजे अपने घरों की लाईट को बंद करके सरकार के खिलाफ लखनऊ में विरोध जता रहे थे. जिनमें कई नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लखनऊ में गिरफ्तार नेताओं में मनीष चौधरी, ज्ञानेश शुक्ला, शाहनावज़ मंगल आज़मी, शिवम के नाम शामिल हैं. ये सभी लोग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में  युवाओं रोजगार के लिए 9 बजे 9 मिनट अभियान के में शामिल होकर मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. यह भी पढ़े: योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश यादव ने खोला मोर्चा, अपील कर कहा- रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं

कांग्रेस के साथ ही इस मुहीम में आरजेडी भी शामिल हुई. जिसमें तेजस्वी यादव, लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव  भी शामिल हुए.

इस मुहीम को सफल बनाने के लिए खुद प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आपील किया था कि लोग आज रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की बत्तियों को बंद करके मोमबत्तियां और लालटेन जलाने जलाएं.  वहीं विपक्षी पार्टियों में अखिलेश यादव ने लोगों ने आपले किया था कि लोग इस मुहीम में शामिल होकर युवाओं के साथ उनकी आवाज बुलंद करे. ताकि देश में बढती बेरोजारी पर लगाम लगाया जा सके.