श्रीनगर, चार जून जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 285 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल आंकड़ा 3,000 से पार चला गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 285 नये मामले सामने आये।’’
उन्होंने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर में एक सामने आने वाले मामलों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
इन मामलों में से 63 मामले जम्मू से और 222 मामले कश्मीर में सामने आये।
यह भी पढ़े | तेलंगाना में आज कोरोना के 127 नए मामले सामने आए : 4 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कुल मामले बढ़कर 3,142 हो गए हैं। जिनमें से 2,407 कश्मीर घाटी के जबकि 735 मामले जम्मू के हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से 2185 कश्मीर में और 672 जम्मू क्षेत्र में हैं।’’
अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में ऐसे मरीजों की संख्या 2,059 जिनका अभी उपचार चल रहा है। इनमें से 1,488 कश्मीर में और 571 जम्मू में हैं। कुल 1,048 मरीज ठीक हुए हैं।
राज्य में अभी तक कोविड-19 से 35 मौतें हुई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)