Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर सरकार ने 250 करोड़ की अतिरिक्त किश्त जारी की
मनोज सिन्हा है जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर( photo credit : facebook )

जम्मू-कश्मीर, 7 मई : उन्होंने 5 प्रतिशत ब्याज सहायता की तीसरी किश्त के तौर पर इस राशि का चेक जम्मू-कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank) को दिया. केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रशासप 1353 करोड़ रुपये के कुल राहत पैकेज में से 500 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर चुका है. बृहस्पतिवार को 250 करोड़ रुपये की तीसरी किश्त जारी कर दी गई.

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोरोना संक्रमण और अन्य कठिनाइयों से निपटने के लिए सितंबर 2019 में जम्मू-कश्मीर उद्योग जगत की मदद के तौर पर 1353 करोड़ रुपये के आर्थिक सहायता पैकेज की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें : Remadecevir Black Marketing: ऊंची कीमतों पर रेमडेसिविर बेचने के आरोप में निजी अस्पताल के नर्स समेत दो लोग गिरफ्तार

इसी पैकेज के तहत यह अतिरिक्त किश्त जारी की गई है. इस पैकेज के तहत ने अब तक 3.44 लाख कर्जदारों को भारी राहत दी गई हैं.