देश की खबरें | जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनावः कर्तव्य की उपेक्षा व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चार कर्मी निलंबित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर में जारी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों में कर्तव्य की उपेक्षा एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चार सरकारी कर्मियों को रविवार को निलंबित किया गया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, छह दिसंबर जम्मू कश्मीर में जारी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों में कर्तव्य की उपेक्षा एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चार सरकारी कर्मियों को रविवार को निलंबित किया गया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि किश्तवाड़ जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो कर्मियों को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: पूर्व मंत्री इमरती देवी को खाली करना होगा सरकारी बंगला, PWD ने दिया नोटिस.

उन्होंने बताया कि वन संरक्षण बल एवं राज्य वन निगम में क्षेत्र पर्यवेक्षक को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में निलंबित किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि जिला विकास आयुक्त मोहम्मद हनीफ मलिक शिक्षा विभाग के कर्मियों के मामले की विस्तृत जांच करेंगे।

यह भी पढ़े | IndUS Entrepreneurs Global Summit 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल इंडस एंटरप्रेन्योर्स ग्लोबल समिट में होंगे शामिल, मिला न्योता.

उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के मामले की जांच का जिम्मा चतरू के उपमंडल मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह परिहार को सौंपा गया है। वह 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे।

जम्मू-कश्मीर में कई चरणों में जिला विकास परिषद के चुनाव कराए जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\