Jammu -Kashmir: सरकार कोरोना पीड़ितों के परिवारों को विशेष पेंशन, छात्रवृत्ति मुहैया कराएगा

जम्मू में सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रशासनिक परिषद ने कोरोना वायरस का शिकार हुए लोगों के परिवारों का हाथ थामने के लिए समाज कल्याण विभाग में विशेष प्रकोष्ठ के गठन को भी मंजूरी दी. इसके जरिए पीड़ित परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जम्मू: उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) की अध्यक्षता वाली जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) प्रशासनिक परिषद (Administrative Council) ने शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के कारण जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को सक्षम योजना के अंतर्गत आर्थिक राहत (Economic Relief) प्रदान करने को मंजूरी दी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. इस योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों को सहारा उपलब्ध कराना है जिनके कमाने वाले इकलौते व्यक्ति की कोविड-19 के चलते मौत हो गई. Jammu-Kashmir: सोपोर के वारपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू में सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रशासनिक परिषद ने कोरोना वायरस का शिकार हुए लोगों के परिवारों का हाथ थामने के लिए समाज कल्याण विभाग में विशेष प्रकोष्ठ के गठन को भी मंजूरी दी. इसके जरिए पीड़ित परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराया जाएगा.

प्रवक्ता ने कहा कि नयी सक्षम योजना के तहत पीड़ित की पत्नी/पति और प्रभावित परिवार के सबसे बड़े सदस्य को एक हजार रुपये की विशेष मासिक पेंशन सीधे उनके खाते में दी जाएगी, बशर्ते वे किसी अन्य योजना के अंतर्गत पेंशन नहीं पा रहे हों.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण परिवार के कमाने वाले सदस्य की मौत होने की स्थिति में उसके बच्चों को विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि कक्षा 12वीं तक और उच्च शिक्षा हासिल कर रहे ऐसे बच्चों को सालाना 20,000 रुपये और 40,000 रुपये की दर से विशेष छात्रवृत्ति सीधे उनके खाते में दी जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\