देश की खबरें | पर्यटकों को लुभाने के लिए खेल और कार्निवाल आयोजित करेगा जम्मू-कश्मीर प्रशासन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 15 दिसंबर जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने केन्द्र शासित प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में पिछले महीने में वृद्धि होने का दावा करते हुए उन्हें लुभाने के लिए खेलों और कार्निवाल के आयोजन की बात कही।

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन सचिव सरमद हाफिज ने बताया कि ‘खेलो इंडिया’ के तहत फरवरी, 2021 में गुलमर्ग में ‘राष्ट्रीय शीत खेलों’, जम्मू सांस्कृतिक उत्सव और शुद्ध डोगरी भोजन उत्सव का आने वाले दिनों में आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़े | Shakti Bill: देवेंद्र फडणवीस की मांग को उद्धव सरकार ने माना, ज्वाइंट सलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाएगा शक्ति विधेयक.

हाफिज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘धीरे धीरे पर्यटकों का विश्वास लौट रहा है और यहां कश्मीर घाटी और जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले की संख्या बढ़ रही है और सर्दियों में हमें अच्छी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण पिछले कई महीनों से 100 से भी कम पर्यटक रोजाना विमान से कश्मीर आ रहे थे।

यह भी पढ़े | Bihar: बिहार में चुनावी वादे पुरे करने की कवायद में जुटी नीतीश सरकार, 20 लाख रोजगार और सभी को कोरोना के मुफ्त वैक्सीन को कैबिनेट ने दी हरी झंडी.

अपने दावे की पुष्टि के लिए कोई आंकड़ा दिए बगैर उन्होंने कहा, ‘‘एक महीने पहले के मुकाबले, आज 15 गुना से ज्यादा लोग आए हैं। खेलो इंडिया के तहत फरवरी में गुलमर्ग में राष्ट्रीय शीत खेलों के साथ-साथ कई आयोजन होंगे।’’

संस्कृति, युवा मामलों और खेल विभाग के सचिव हाफिज ने कहा कि सप्ताह या 10 दिन में जम्मू सांस्कृतिक कार्यक्रम और शुद्ध डोगरी भोजन उत्सव के अलावा जम्मू के पास पटनीटाप में उत्सव का आयोजन होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पर्यटन को संस्कृति से जोड़ना चाहते हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)