देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर : कठुआ में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू

जम्मू, 16 जुलाई जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हीरानगर सीमावर्ती इलाके में दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हीरानगर जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर स्थित है और यहां पहले भी आतंकवादियों के साथ कई मुठभेड़ें हो चुकी हैं।

अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार रात को एक ग्रामीण ने दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि की सूचना सुरक्षाबलों को दी थी। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी था। अभी तक संदिग्ध लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक सीमावर्ती हीरानगर के कंडी क्षेत्र के निकट मंगलवार रात को दो संदिग्ध व्यक्तियों ने एक ग्रामीण को रोका और उससे किसी जगह का रास्ता पूछा।

पुलिस और सेना ने तुरंत कार्रवाई की और पूरे इलाके को सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिया गया। तड़के ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

यह तलाशी अभियान बुधवार को भी जारी रहा तथा क्षेत्र में और अधिक जवान भेजे गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)