विदेश की खबरें | जयशंकर ने की ब्रिटेन में दक्षिण अफ्रीका के अपने समकक्ष के साथ बैठक

लंदन, चार मई विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के अपने समकक्ष नालेदी पांडोर के साथ वार्ता की और भयावह कोविड-19 महामारी की चुनौतियों तथा वैश्विक स्वास्थ्य संकट से उत्पन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिए सहयोग के उपायों पर चर्चा की।

चार दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन आये जयशंकर ने जी-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर पांडोर से वार्ता की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री डॉ. नालेदी पांडोर के साथ बैठक करके खुशी हुई। कोविड चुनौती से निपटने के लिये मिलकर काम करने के विषय पर उपयोगी चर्चा हुई। आर्थिक संकट से उबरने और राष्ट्रमंडल के मुद्दों पर भी हमने बातचीत की। ’’

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अपने समकक्ष के साथ इस बैठक की तस्वीर भी ट्विटर पर डाली।

जयशंकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के न्योते पर जी-7 के विदेश एवं विकास मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के लिए लंदन आये हैं। वह वैश्विक लोकतंत्र के सम्मुख खतरे जैसे अहम विषय पर कार्ययोजना पर सहमति के लिए मंगलवार को बाद में रात के भोजन पर अतिथि देशों के (मंत्रियों/प्रतिनिधियों के) साथ चर्चा करेंगे।

कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद पहली ऐसी बैठक और 2019 के बाद जी-7 के विदेश मंत्रियों के पहले सम्मेलन में राब लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानवाधिकार पर खतरे के रूप में मंडरा रहे अहम भू-राजनीतिक विषयों पर चर्चा की अगुवाई करेंगे।

इसमें रूस, चीन और ईरान के साथ संबंध, म्यांमार में संकट, इथियोपिया में हिंसा और सीरिया में चल रही लड़ाई शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)