जरुरी जानकारी | जागरण प्रकाशन का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 6.5 प्रतिशत गिरकर 41 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 10 अगस्त हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण का प्रकाशन करने वाली कंपनी जागरण प्रकाशन लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 6.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.03 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 43.89 करोड़ रुपये रहा था।

जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आमदनी जून तिमाही में 2.3 प्रतिशत गिरकर 444.11 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 454.57 करोड़ रुपये थी।

जेपीएल का कुल खर्च जून तिमाही में 2.28 प्रतिशत गिरकर 409.82 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी की मुद्रण, प्रकाशन और डिजिटल खंडों से आय आठ प्रतिशत गिरकर जून तिमाही में 303.54 करोड़ रुपये रही है।

एफएम रेडियो से कंपनी की आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 12.41 प्रतिशत बढ़कर 59.60 करोड़ रुपये रही है।

जेपीएल की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) 1.88 प्रतिशत गिरकर जून तिमाही में 467.23 करोड़ रुपये रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)