Mumbai का अगला मुख्य कोच कौन? वसीम जाफर-अमोल मजूमदार और साईराज बहुतुले समेत इन खिलाड़ियों  ने किया आवेदन, पढ़ें उनके नाम
वसीम जाफर-अमोल मजूमदार - साईराज बहुतुले (Photo Credits Instagram & Twitter)

मुंबई: घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर और अमोल मजूमदार के अलावा पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले ने मुंबई का अगला मुख्य कोच (Mumbai Chief Coach)  बनने के लिए आवेदन किया है जो रमेश पोवार के जाने से खाली हुई है. पोवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. भारत की 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य पूर्व तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू ने भी आवेदन किया है. एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल नौ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. माना जा रहा है कि पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सुलक्षण कुलकर्णी, तेज गेंदबाज प्रदीप सुंदरम, नंदन फडनिस, उमेश पटवाल और विनोद राघवन ने भी आवेदन किया है.

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने पिछले हफ्ते मुंबई की सीनियर टीम के कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे और आवेदकों के लिए पात्रता नियम भी तय किए हैं जिसके अनुसार आवेदक ने 50 प्रथम श्रेणी मैच खेले हो.  सोमवार को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. रणजी ट्रॉफी के सबसे सफल बल्लेबाज जाफर 31 टेस्ट के साथ मजबूत दावेदार हैं. मुंबई के पूर्व कप्तान मजूमदार की अगुआई में टीम ने रणजी खिताब जीता था और वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए), आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स और 2019 में दक्षिण अफ्रीकी टीम के यहां आने पर उन्होंने मेहमान टीम के लिए बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभाई थी.  वह प्रतिष्ठित कमेंटेटर भी हैं. यह भी पढ़े: बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर Ramesh Powar को महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया

भारत की ओर से दो टेस्ट और आठ एक दिवसीय मुकाबले खेलने वाले बहुतुले घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 188 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 630 विकेट चटकाए। वह विदर्भ, केरल, बंगाल के अलावा पिछले दो सत्र से गुजरात के कोच हैं. कुलकर्णी उस समय मुंबई के कोच थे जब टीम ने 2012-13 सत्र में रणजी खिताब जीता.  वह विदर्भ और छत्तीसगढ़ को भी कोचिंग दे चुके हैं.

पिछले सत्र में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अमित पगनिस को कोच नियुक्त किया था लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया. एमसीए ने इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पूर्व भारतीय आफ स्पिनर रमेश पोवार को मुख्य कोच बनाया जिसमें टीम चैंपियन बनी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)