देश की खबरें | आईयूएमएल मुझे ‘मुस्लिम विरोधी’ के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहा : नटेशन

अलप्पुझा/कोझिकोड, छह अप्रैल श्री नारायण धर्म परिपालन (एसएनडीपी) योगम के महासचिव वेल्लपल्ली नटेशन ने रविवार को मलप्पुरम पर अपनी टिप्पणी को लेकर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कुछ नहीं कहा।

नटेशन ने आरोप लगाया कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के कुछ नेता उन्हें ‘‘मुस्लिम विरोधी के रूप में चित्रित का प्रयास कर रहे हैं।’’

एसएनडीपी केरल में संख्यात्मक रूप से मजबूत एझावा समुदाय का प्रतिनिधित्व करती है।

नटेशन ने शनिवार को मुस्लिम बहुल मलप्पुरम को ‘‘एक अलग राष्ट्र’’ या ‘‘कुछ लोगों का एक अलग राज्य’’ बताया था। उन्होंने रविवार को दोहराया कि वह अपने बयान पर कायम हैं और एक शब्द भी वापस नहीं लेंगे।

नटेशन ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पिछड़े समुदायों के सदस्यों को ‘‘मलप्पुरम में सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक और आर्थिक न्याय से वंचित किया जा रहा है’’, जहां 56 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है।

एझावा नेता ने आईयूएमएल पर ‘छद्म धर्मनिरपेक्षता’ को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया, जिसने उनकी टिप्पणी की कड़ी आलोचना की थी।

नटेसन ने सवाल किया कि धर्मनिरपेक्षता को कायम रखने का दावा करने वाली आईयूएमएल ने मलप्पुरम में यहां तक पंचायत चुनाव में भी गैर-मुस्लिम उम्मीदवार क्यों नहीं मैदान में उतारा।

एसएनडीपी महासचिव ने आईयूएमएल की आलोचना को सिरे से खारिज करते कहा कि इसके कुछ नेता उन्हें ‘‘मुस्लिम विरोधी’’ बताने की कोशिश कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

img