SA vs BAN: DRS के कारण लेग बाय के चार रन गंवाने पर तौहीद हृदोय ने कहा, यह हमारे लिए अच्छा फैसला नहीं था

बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज तौहीद हृदय ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह रियाद को पगबाधा देने का मैदानी अंपायर का फैसला बुरा निर्णय था जिसके कारण उनकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा। डीआरएस का सहारा लेने पर इस फैसले को बदल दिया गया.

Towhid Hridoy (Photo Credit: X)

न्यूयॉर्क, 11 जून: बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज तौहीद हृदय ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह रियाद को पगबाधा देने का मैदानी अंपायर का फैसला बुरा निर्णय था जिसके कारण उनकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा. डीआरएस का सहारा लेने पर इस फैसले को बदल दिया गया. यह भी पढ़ें: SA vs BAN: बांग्लादेश के जैकर अली ने ओटनील बार्टमैन के बाउंसर का सामना करने के बाद अपना बल्ला दिया तोड़, वीडियो वायरल हुआ

दक्षिण अफ्रीका के 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने सात विकेट पर 109 रन बनाए. आईसीसी के एक विवादास्पद नियम के कारण बांग्लादेश ने लेग बाय के चार रन गंवाए जब ओटनील बार्टमैन की गेंद पर अंपायर सैम नोगास्की ने महमूदुल्लाह को पगबाधा आउट दिया.

गेंद बाउंड्री के पार चली गई लेकिन महमूदुल्लाह के डीआरएस लेने के कारण इसे ‘डेड’ (जिस पर रन नहीं बन सकते) माना गया। महमूदुल्लाह तो नॉटआउट करार दिए गए लेकिन बांग्लादेश ने चार रन गंवा दिए.

आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर मैदानी अंपायर बल्लेबाज को पगबाधा आउट देता है तो तीसरे अंपायर द्वारा फैसला पलटने की स्थिति में भी कोई अतिरिक्त रन (लेग बाय या बाय) नहीं मिलेगा.

बांग्लादेश को नहीं मिले चार रन के बारे में पूछने पर हृदय ने कहा, ‘‘असल में ईमानदारी से कहूं तो यह एक अच्छा फैसला नहीं था. यह एक कड़ा मुकाबला था. मेरे दृष्टिकोण से, अंपायर ने आउट दिया, लेकिन यह हमारे लिए थोड़ा मुश्किल है क्योंकि उन चार रन से मैच का परिदृश्य बदल जाता.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरे पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है.’’ हालांकि 23 वर्षीय हृदय ने इस सवाल को टाल दिया कि वह नियम से सहमत हैं या नहीं. हृदय ने कहा, ‘‘देखिए, नियम आईसीसी ने बनाए हैं जो मेरे हाथ में नहीं है लेकिन उस समय वे चार रन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे। मुझे लगता है कि अंपायर ने फैसला सुनाया है और अंपायर फैसला सुना सकते हैं. वे भी इंसान हैं और उनसे गलती हो सकती है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें दो-तीन और वाइड मिलने चाहिए थे जिन्हें नहीं दिया गया. इसलिए इस तरह के मैच में, जहां कम स्कोर वाले मैच में मुश्किल से रन बनते हैं, वहां एक या दो रन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.’’

इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि वे चार रन या दो वाइड रन करीबी फैसले थे। यहां तक ​​कि मेरा आउट भी अंपायर कॉल था. इसलिए मुझे लगता है कि इन क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

SA-W vs BAN-W ICC Women’s World Cup 2025 Live Toss & Scorecard: बांग्लादेश महिला टीम ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, दक्षिण अफ्रिका पहले करेगी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

SA-W vs BAN-W ICC Women’s World Cup 2025 Live Streaming: दक्षिण अफ्रिका बनाम बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच होगा रोमांचक, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Bangladesh Beat Sri Lanka, 3rd T20I Match 2025 Video Highlights: कोलंबो में बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा; यहां देखें SL बनाम BAN मैच का पूरा हाइलाइट्स

Bangladesh Beat Sri Lanka, 3rd T20I Match 2025 Scorecard: कोलंबो टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा; यहां देखें SL बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

\