PBKS vs MI IPL 2024: पंजाब किंग्स के स्टार फिनिशर आशुतोष शर्मा का बड़ा बयान, जसप्रीत बुमराह के खिलाफ स्वीप शॉट खेलना था मेरा सपना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पंजाब किंग्स के आक्रामक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को स्वीप शॉट खेलना हमेशा से उनका सपना था जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में पूरा हुआ ।

आशुतोष शर्मा (Photo Credits: IPL/Twitter)

मुल्लांपुर, 19 अप्रैल पंजाब किंग्स के आक्रामक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को स्वीप शॉट खेलना हमेशा से उनका सपना था जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में पूरा हुआ. आशुतोष ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंद में 61 रन बनाये लेकिन उनकी टीम नौ रन से हार गई. यह भी पढ़ें: मैच के बाद तिलक वर्मा ने जीता पंजाब किंग्स के फैंस का दिल, 3 छोटी लड़कियों को गिफ्ट की अपनी ग्लब्स, देखें वीडियो

आशुतोष ने मैच के बाद मीडिया से कहा ,‘‘ बुमराह को स्वीप शॉट लगाना मेरा सपना था. मैं उस शॉट का अभ्यास कर रहा था और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के सामने वह शॉट खेला.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे भरोसा था कि मैं टीम को मैच जिता सकूंगा.’’

उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन कर श्रेय पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास प्रमुख और भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगड़ को दिया.

उन्होंने कहा ,‘‘संजय सर ने मुझे कहा कि मैं स्लॉगर नहीं हूं और विशुद्ध क्रिकेटिया शॉट खेल सकता हूं. यह छोटा या बयान था लेकिन मेरे लिये बहुत मायने रखता है. मैं इस पर अमल कर रहा हूं. मैं हार्ड हिटर नहीं हूं और क्रिकेट के शॉट खेलता हूं. मैने अपने खेल में यही बदलाव किया.’’

टीम की हार के बावजूद उन्होंने कहा ,‘‘ जीत और हार खेल का हिस्सा है. मायने यह रखता है कि एक टीम के रूप में आप कैसा खेल रहे हैं. अगर हम अच्छा खेलेंगे तो जीतेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\