जरुरी जानकारी | असम में ओएनजीसी के कुएं से गैस रिसाव के 16 दिन बाद उसे बंद किया गया: पुरी

शिवसागर (असम), 27 जून केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि ओएनजीसी ने असम के शिवसागर जिले में अपने कच्चे तेल के कुएं में 16 दिन तक गैस रिसाव होने के बाद उसे बंद कर दिया है।

उन्होंने कहा कि इसे बिना किसी जानमाल की हानि के अंजाम दिया गया।

पुरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ओएनजीसी ने आज पूर्वाह्न सवा 11 बजे आरडीएस#147ए से हो रहे रिसाव को सफलतापूर्वक रोक दिया। 12 जून को विस्फोट के बाद रिसाव शुरू हुआ था। सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कम से कम समय में सफलतापूर्वक इसे रोक दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के संकट प्रबंधन दल ने अंतरराष्ट्रीय कुआं नियंत्रण विशेषज्ञों के साथ मिलकर ‘‘ अंततः सावधानीपूर्वक योजना एवं ठोस प्रयासों से सुरक्षित तरीके से गैस कुआं विस्फोट की घटना का निपटान किया। इसमें किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई.. न ही कोई आग लगने की घटना हुई, जो संकट प्रबंधन की योग्यता को दर्शाता है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने जमीनी स्तर पर दल को सहयोग देने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और राज्य सरकार के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।

यह विस्फोट 12 जून को भटियापार के बारीचुक स्थित ओएनजीसी के रुद्रसागर तेल क्षेत्र के रिग संख्या एसकेपी 135 के कुआं संख्या आरडीएस 147ए में हुआ था।

सार्वजनिक क्षेत्र की ‘महारत्न’ कंपनी की ओर से एक निजी कंपनी एसके पेट्रो सर्विसेज कुएं का संचालन कर रही थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)