नयी दिल्ली, 29 मार्च विपक्षी दलों के एक समूह द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर चिंता जताए जाने के कुछ दिनों बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि इस बारे में राजनीतिक दलों को समझाना निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों ने उन सभी के पक्ष में परिणाम दिए हैं, जिन्होंने इसकी विश्वसनीयता पर चिंता जताई है।
कई विपक्षी दलों ने पिछले सप्ताह ईवीएम की विश्वसनीयता पर चिंता जताई थी और निर्वाचन आयोग से उनकी शंकाओं को दूर करने का आग्रह किया था।
विपक्षी दलों की चिंताओं पर एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा, ‘‘इस सवाल का जवाब कई मौकों पर दिया गया है। मैं इस मुद्दे का फिर से जवाब नहीं देना चाहता लेकिन कहना चाहता हूं कि लोकतांत्रिक प्रणाली में राजनीतिक दलों की एक प्रमुख भूमिका होती है। वे बहुत महत्वपूर्ण हितधारक हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके (चिंताओं) बारे में पढ़ा है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। जैसे ही हमें यह मिलेगा, हम उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। हमने यह किया है, हम इसे फिर से करेंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है।’’
कुमार ने कहा कि पिछले पांच विधानसभा चुनावों में ईवीएम की प्रभावकारिता का मुद्दा कभी नहीं उठा।
उन्होंने कहा कि लोग 100 से कम मतों से हारे और उम्मीदवारों ने इसे खुशी से स्वीकार किया।
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के अलावा, ईवीएम को तैनात करने से लेकर उसे वेयरहाउस में वापस रखने तक की प्रक्रिया कठोर और पारदर्शी होती है।
कुमार ने कहा कि हर कदम पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि राजनीतिक दल कह रहे हैं तो यह सोच-समझकर उठाया गया कदम होना चाहिए। वर्षों से ईवीएम ने उन लोगों के पक्ष में परिणाम दिए हैं जो इसे (इस मुद्दे को) उठा रहे हैं।’’
रिमोट वोटिंग मशीन के बारे में एक अन्य सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इस पर सुझाव मिले हैं, लेकिन बहुत सीमित संख्या में जबकि करीब 60 दलों को पत्र लिखा गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रक्रियाएं, प्रशासनिक भाग, कानूनी भाग और तकनीकी भाग प्रगति पर है। हर किसी ने सुझाव दिया है ... यह एक लंबी प्रक्रिया है ... उस समय तक अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)