नीति आयोग की रिपोर्ट में ओडिशा का शीर्ष स्थान पर पहुंचना खुशी की बात: नवीन पटनायक
Naveen Patnaik (img: tw)

भुवनेश्वर, 25 जनवरी : नीति आयोग की 2022-2023 के लिए पहली राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक (एफएचआई) रिपोर्ट में सूचीबद्ध राज्यों में, शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के रूप में ओडिशा के उभरने पर बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि राज्य को वित्तीय दिवालियापन से प्रथम स्थान पाते देखना खुशी की बात है. मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भी राज्य की उपलब्धि की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के 18 प्रमुख राज्यों में राजकोषीय स्वास्थ्य की रैंकिंग में ओडिशा शीर्ष पर है. राज्य 67.8 के स्कोर के साथ शीर्ष पर है, उसके बाद छत्तीसगढ़ और गोवा का स्थान है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, उपलब्धि प्राप्त करने वाले राज्यों ने मजबूत राजकोषीय स्वास्थ्य, राजस्व जुटाने, व्यय प्रबंधन और ऋण स्थिरता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.’’ हालांकि, पटनायक ने इस रिपोर्ट को लेकर खुशी जाहिर की है क्योंकि राज्य की यह उपलब्धि ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान की है. यह भी पढ़ें : Union Budget: एसबीआई रिपोर्ट ने कहा, भारतीय उद्योग जगत को सरकार की गति और मंशा से मेल खाना चाहिए

पटनायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि नीति आयोग राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक रिपोर्ट 2025 के अनुसार, 2022-23 में 67.8 प्रतिशत के उच्चतम समग्र राजकोषीय स्वास्थ्य स्कोर के साथ ओडिशा पूरे देश में राजकोषीय प्रबंधन में शीर्ष राज्य के रूप में उभरा है.’’ खनिज संपदा से समृद्ध ओडिशा, छत्तीसगढ़, गोवा और झारखंड, शुक्रवार को जारी नीति आयोग की पहली राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक (एफएचआई) रिपोर्ट में सूचीबद्ध राज्यों में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले 'उपलब्धिकर्ता' के रूप में उभरे हैं.