नयी दिल्ली, 13 जनवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि ओडिशा का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) में शामिल होना एक ऐतिहासिक क्षण है।
ओडिशा ने केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना से जुड़ने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस तरह यह ऐसा करने वाला 34वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया।
राज्य में योजना को लागू करने के लिए सोमवार को नड्डा की उपस्थिति में यहां विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
यह उल्लेख करते हुए कि भारत की 45 प्रतिशत आबादी स्वास्थ्य कवरेज योजना के अंतर्गत आती है, नड्डा ने कहा कि 2018 के बाद से एबी पीएम-जेएवाई के तहत 8 करोड़ से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
मंत्री ने कहा कि योजना से सहायता प्राप्त स्वास्थ्य सुविधाओं तक बेहतर पहुंच के कारण देश के दूर-दराज इलाकों में अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।
नड्डा ने कहा कि जन-केंद्रित योजनाओं को चुनते समय राज्यों को राजनीतिक अहंकार को आड़े नहीं आने देना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)