इसरो ने नासा और स्पेसएक्स को ऐतिहासिक मानव युक्त मिशन के लिए दी बधाई

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने नासा और स्पेसएक्स को उनके मानव युक्त मिशन के लिए सोमवार को बधाई दी और इसे ऐतिहासिक बताया. यह प्रक्षेपण इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह करीब एक दशक में पहली बार है जब अमेरिकी जमीं से मानवों को कक्षा में भेजा गया है. भारत भी मानव युक्त मिशन गगनयान की तैयारी कर रहा है.

रीसेट-2बीआर1 (Photo Credits: @AIRNewsHindi)

बेंगलुरु, 1 जून: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) ने नासा और स्पेसएक्स (SpaceX) को उनके मानव युक्त मिशन के लिए सोमवार को बधाई दी और इसे ऐतिहासिक बताया. इसरो ने ट्वीट किया, "2011 के बाद पहला ऐतिहासिक मानव युक्त मिशन लांच करने के लिए नासा और स्पेसएक्स को बधाई. बेहतरीन काम."

स्पेसएक्स का ड्रेगन अंतरिक्ष यान नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रविवार को सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा. इससे पहले फ्लोरिडा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से यह प्रक्षेपण हुआ था. यह व्यावसायिक अंतरिक्ष यात्रा के इतिहास में नये अध्याय की शुरुआत है.

यह भी पढ़ें: नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर गया SpaceX Dragon सफलता पूर्वक अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचा

यह प्रक्षेपण इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह करीब एक दशक में पहली बार है जब अमेरिकी जमीं से मानवों को कक्षा में भेजा गया है. भारत भी मानव युक्त मिशन गगनयान की तैयारी कर रहा है. दस हजार करोड़ रुपये की परियोजना को 2022 में लांच किए जाने की उम्मीद है, तब भारत की आजादी को 75 साल हो जाएंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\