विदेश की खबरें | इजराइल की सुरक्षा परिषद ने की घोषणा-देश युद्ध का कर रहा है सामना
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

उसने एक बयान में कहा कि रविवार को घोषित यह निर्णय औपचारिक रूप से “महत्वपूर्ण सैन्य कदम उठाने” को अधिकृत करता है।

इसमें कहा गया है, ‘‘गाजा पट्टी से एक आतंकवादी हमले में इजराइल पर थोपा गया युद्ध कल सुबह छह बजे शुरू हुआ था।’’

बयान में कोई और विवरण नहीं दिया गया है। नेतन्याहू ने हालांकि पहले ही देश के युद्ध का सामना करने की घोषणा कर दी थी।

इजराइली मीडिया का कहना है कि गाजा पट्टी से हमास आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले में कम से कम 600 लोग मारे गए हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)