इजराइली राष्ट्रपति ने गाजा से रॉकेट हमले में जान गंवाने वाली भारतीय महिला के परिवार से बात की
इजराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने 11 मई को गाजा से फलस्तीनी उग्रवादियों के रॉकेट हमले में जान गंवाने वाली भारतीय महिला के परिवार से बुधवार को बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.
यरूशलम, 18 मई: इजराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने 11 मई को गाजा से फलस्तीनी उग्रवादियों के रॉकेट हमले में जान गंवाने वाली भारतीय महिला के परिवार से बुधवार को बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.
केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली सौम्या संतोष (30) इजराइल के अशकेलॉन शहर के एक घर में एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थी, जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय वह अपने पति से वीडियो कॉल के जरिए बात कर रही थी.
इजराइल के राष्ट्रपति और संतोष के परिवार के बीच हुई बातचीत की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, लेकिन रिवलिन के सलाहकार ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि राष्ट्रपति ने भारतीय महिला के परिवार से बात की थी.
Tags
संबंधित खबरें
HC On Plastic Ban: शादियों में प्लास्टिक की जगह कांच की बोतलों का करें इस्तेमाल, केरल हाईकोर्ट का सख्त निर्देश
वजन घटाने की सनक बनी जानलेवा! 18 साल की लड़की ने छह महीने तक पिया सिर्फ पानी, अस्पताल में हुई मौत
Israel and Hamas Conflict: हमास पर दबाव बढ़ाने की कोशिश! इजरायल ने काटी गाजा की बिजली, बंधकों की रिहाई के लिए उठाया कदम
बंधकों को छोड़ो, वरना नामोनिशान मिटा दूंगा! ट्रंप ने हमास को दी खुली धमकी, कहा- बेमौत मारे जाओगे
\