विदेश की खबरें | इजराइल ने गाजा पट्टी से दो बंधकों के शव बरामद किये
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि जूडिह वीनस्टीन और गैड हग्गई के शव सेना और आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ‘शिन बेट’ द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत बरामद कर इजराइल लाए गए हैं।

नेतन्याहू ने कहा, "इजराइल के सभी नागरिकों की ओर से मैं इनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"

किब्बुत्ज नीर ओज ने दिसंबर 2023 में वीनस्टीन (70) और हग्गई (72) की मृत्यु की पुष्टि की थी। किब्बुत्ज नीर ओज एक समुदाय है।

इजराइली सेना ने कहा कि वे दोनों सात अक्टूबर को हुए हमले में मारे गए थे और हाल में उनके शव दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनुस से बरामद किए गए हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)