Ind vs Eng 1st Test 2021: इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनें

इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में डैन लॉरेंस को पगबाधा कर सोमवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने. इशांत से पहले इस मुकाम को दिग्गज हरफनमौल कपिल देव (434) और जहीर खान (311) ने हासिल किया है.

इशांत शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

चेन्नई, आठ फरवरी: इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में डैन लॉरेंस को पगबाधा कर सोमवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने. इशांत से पहले इस मुकाम को दिग्गज हरफनमौल कपिल देव (434) और जहीर खान (311) ने हासिल किया है. इशांत ने अपने 98वें टेस्ट में 300वां शिकार किया जबकि कपिल ने अपने करियर में 131 और जहीर ने 92 टेस्ट खेले हैं.

इशांत इस मुकाम तक पहुंचने वाले कुल छठे भारतीय गेंदबाज हैं. भारतीय गेंदबाजों में सबसे अधिक विकेट महान स्पिनर अनिल कुंबले (132 मैच में 619 विकेट) ने लिये हैं. कपिल दूसरे स्थान पर हैं जबकि हरभजन सिंह (103 टेस्ट में 417) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इशांत के टीम के साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे और जहीर पांचवें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: वाशिंगटन सुंदर का टेस्ट क्रिकेट में जलवा, सौरव गांगुली और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों के खास क्लब में हुए शामिल

दिल्ली के इस तेज गेंदबाज के इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें बधाई दी. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘ इशांत शर्मा को बधाइयां, वह टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने. उन्होंने डैन लॉरेंस को पगबाधा कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\