Ind vs SL 2nd T20: ईशान किशन को लाहिरू कुमारा के बाउंसर से लगी चोट, अस्पताल में हुए भर्ती (VIDEO)

भारतीय सलामी बल्लेबाज इशान किशन को यहां श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके सिर का स्कैन किया गया.

Ishan Kishan (Photo Credits : instagram)

धर्मशाला, 27 फरवरी : भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को यहां श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके सिर का स्कैन किया गया. शनिवार को दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 16 रन बनाने वाले किशन भारतीय पारी के दौरान चौथे ओवर में लाहिरू कुमारा के बाउंसर पर चोटिल हो गये थे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर में चोट लगने के बाद तुरंत अपना हेलमेट उतारा जिसके बाद भारतीय चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उनकी जांच की.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘लाहिरू कुमारा का बाउंसर सिर पर लगने के बाद इशान किशन को स्कैन के लिये फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘किशन को एहतियात के तौर पर रात भर अस्पताल में ही रखा गया. ’’ बीसीसीआई स्कैन के परिणाम का इंतजार कर रहा है और किशन के टीम होटल लौटने की संभावना है. बायें हाथ के इस बल्लेबाज को अंतिम मैच में विश्राम दिया जा सकता है. ऐसे में मयंक अग्रवाल या वेंकटेश अय्यर कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया ने 7 विकेट से दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर किया कब्जा, श्रेयस अय्यर-रविंद्र जडेजा ने खेली तूफानी पारी

बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव तथा तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने के कारण पहले ही टीम से बाहर हो गये थे. भारत तीन मैचों की श्रृंखला में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है.

Share Now

\